General knowledge: आधुनिक भारत | उत्तर कालीन मुगल सम्राट | History Questions answer

General knowledge: आधुनिक भारत | उत्तर कालीन मुगल सम्राट | History Questions answer . railway, SSC, Bihar police, Bihar, Daroga and Other Competitive Exams

1.उत्तराधिकार युद्ध में गुरु गोविंद सिंह ने किसका साथ दिया था

Ans. बहादुर शाह का

2.बहादुर शाह का पूर्व नाम क्या था

Ans. मोअज्जम

3.बहादुर शाह का उपनाम था

Ans. शाह-ए-खबर

4. मुगलकालीन इतिहास में सैयद बंधु थे

Ans. हुसैनअली खाँ एवं अब्दुल्ला खाँ

5.मुगलकालीन इतिहास में सैयद बंधुओं को जाना जाता था 

Ans. शासक निर्माता के रूप में

6. लंपट मूर्ख के नाम से जाना जाता था 

Ans. जहांदार शाह को

7. मुगल वंश का घृणित कायर कहा जाता है

Ans. फर्रूखसियर को

8. मोहम्मद शाह को रंगीला बादशाह कहा जाता था

Ans. सुंदर युवतियों के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण

9. 9 अक्टूबर,1720 ई. को सैयद बंधु हुसैन अली खाँ की हत्या कर दी थी

Ans. हैदर बैग ने 

10. हैदराबाद के चिनकिलिच खाँ ने किसके शासनकाल में निजाम-उल-मुल्क की उपाधि धारण की थी

Ans. मोहम्मद शाह

11. हैदराबाद की स्थापना की थी

Ans. तुरानियों ने

12. अवध की स्थापना की थी

Ans. ईरानियों ने

13. नादिर शाह ने दिल्ली पर कब आक्रमण किया और वह कहां का शासक था

Ans. सन 1739, वह ईरान का शासक था 

14. नादिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक कौन था

Ans. मुहम्मद शाह

15. ईरान का नेपोलियन किसे कहा जाता है

Ans. नादिर शाह को

16. नादिरशाह ने भारत से क्या-क्या लेकर फरार हुआ था

Ans. नादिरशाह ने लगभग ₹70 हजार  की धनराशि और शाहजहां का बनाया हुआ तख्ते ताऊस तथा कोहिनूर हीरा लेकर फारस  वापस लौटा था

17.मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक कौन था

Ans. मोहम्मद शाह

18. शाह आलम द्वितीय के शासनकाल में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब कब्जा किया l

Ans. 1803

19. शाह आलम द्वितीय का अन्य नाम क्या था

Ans. अली गौहर

20.पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ

Ans. 1761 ई. में

21. पानीपत का तृतीय युद्ध हुआ था

Ans. मराठा एवं अहमद शाह अब्दाली के सेना के बीच

22. पानीपत का तृतीय युद्ध में किसकी हार हुई थी

Ans. मराठों की

23.अहमद शाह अब्दाली का वास्तविक नाम क्या था

Ans. अहमद खाँ

24.अहमद शाह अब्दाली ने कितनी बार भारत पर आक्रमण किया था

Ans. 8 बार

25. शाह आलम द्वितीय की हत्या किसने और कब कर दी

Ans. गुलाम कादिर  खाँ ने 1806 ई. में

26. अंतिम मुगल सम्राट था

Ans. बहादुर शाह द्वितीय  ( जफर )

27. 1857 की क्रांति में भाग लेने के कारण बहादुर शाह जफर को बंदी बना लिया था

Ans. अंग्रेजों ने

28. बहादुर शाह जफर को अंग्रेजों ने बंदी बनाकर कहां रखा था

Ans. रंगून जेल में

29. लाल किला में स्थित हीरा महल को किसने बनवाया था

Ans. बहादुर शाह जफर

 30.मशहूर शायर मिर्जा गालिब किसके समय में दिल्ली दरबार  में रहते थे

Ans. बहादुर शाह जफर

31. हयात बॉक्स बाग कहां स्थित है

Ans लाल किला दिल्ली में 


अब पढ़िए सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न अपने मोबइल फोन पर  कभी भी कहीं भी 

कृपया अपने सारे ग्रुप में सेयर करिए और हमें सपोर्ट करें 

Leave a Comment