भौगोलिक बनावट के अनुसार अस्थल के नाम : History notes in hindi

भौगोलिक बनावट के अनुसार अस्थल के नाम : History notes in hindi सरकारी नौकरियों के लिए GK की अच्छी तैयारी बेहद जरूरी है. जीके के ये टॉप प्रश्न आपको बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए काफी सहायक होगा.

स्थल अवरुद्ध देश (Land Lock Country )

  वैसे देश जिनके  चारों और भूमि रहते हैं अर्थात जो सागर के किनारे नहीं होते हैं, स्थल अवरुद्ध कहलाता है.

इनकी  कुल संख्या 48 है, जिनमें मान्यता प्राप्त 44 है.

 बफर कंट्री (Buffer Country)

 यह दो बड़े देशों के बीच छोटा सा देश होता है.

 जैसे- नेपाल और भूटान.

 द्वीप (Island )

 यह चारों ओर से जल से घिरा होता है.

 सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है.

 द्वीप समूह

 यह दो या दो से अधिक देशों के समूह होते हैं.

 जैसे- पूर्वी  द्वीप समूह इंडोनेशिया तथा पश्चिमी द्वीप समूह वेस्टइंडीज.

 महाद्वीप (Continent)

 यह बहुत बड़ा तो एक होते हैं.

 इनके संख्या 7 है.

  1.  एशिया
  2.  अफ्रीका
  3.  उत्तरी अमेरिका 
  4.  दक्षिण अमेरिका
  5.  अंटार्कटिका
  6.  यूरोप
  7.  ओसियाना (ऑस्ट्रेलिया)

 उपमहाद्वीप (Sub Continent)

 यह अपने ही महाद्वीप में गिरा हुआ क्षेत्र होता है.

 उदाहरण-

  •  भारतीय महाद्वीप

 हिंद कुश, हिमालय, आराकामा तथा हिंद महासागर  से गिरा हुआ है.

 जिसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान तथा बांग्लादेश आते हैं.

 अंतरीप (Cape)

 यह तीन और से जल से घिरा हुआ क्षेत्र होता है,किंतु आकार में छोटा होता.

 प्रायद्वीप (Peninsula)

 यह अंतरीप  का बहुत बड़ा रूप होता है.

 सबसे बड़ा प्रायद्वीप अरब प्रायद्वीप है.

 जिसमें 7 देश हैं.

 सोता (Creek)

 वह छोटा सा क्षेत्र जिसके अंदर जल प्रवेश कर जाता है, सोता कहलाता है.

 खाड़ी (Gulf)

 यह सोता से बड़ा होता है सबसे बड़ा खाड़ी मेक्सिको की खाड़ी है.

 खाड़ी (Bay)

 यह आकार में गल्फ से बड़ा होता है.

 सबसे बड़ा बे बंगाल की खाड़ी है.

 बाइट (Bight)

 इसका आकार चंद्राकार होता है.

 सबसे बड़ा बाइट ऑस्ट्रेलिया का बाइट है.

 तट (Beach)

 समुद्र के किनारा  को तट कहा जाता है.

 घाट (Bank)

 नदी के किनारा  को घाट कहा जाता है.


अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं.

आप इसमें किस तरह का बदलाव चाहते हैं हमें जरूर बताएं.

दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर हमें सपोर्ट करें.

 शेयर करने से हमारी हौसला दुगुनी हो जाती है और हम और भी ऊर्जा के साथ काम करने को उत्सुक हो जाते हैं.

Leave a Comment